IND vs AUS: Tim Paine ने Match के बाद बताया किन कारणों की वजह से हारी उनकी Team| वनइंडिया हिंदी

2020-12-29 1,255

Tim Paine said Australia have issues with thier batting and they need to overcome it if they are comeback from the 8-wicket thrashing in Melbourne. India leveled the series after bossing the Boxing Day Test under Ajinkya Rahane's leadership.

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच को 8 विकटों से जीत लिया है। इस मैच को जीतने के साथ ही टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गयी है। भारत के हाथों दूसरे क्रिकेट टेस्ट में आठ विकेट से हार के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि उनकी टीम को बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की जरूरत नहीं है, लेकिन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टीम पेन ने भारत से मिली करारी हार के पीछे के 2 बड़े कारणों को भी उजागर किया है।

#INDvsAUS #TimPaine #AjinkyaRahane

Videos similaires